Checklist for Registration of society under the Societies Registration Act 1860.
Societies Registration Processors.
Start ↓ Applicant has to register in the system and Create login credentials→
Applicant then fills the application Form,upload the documents and Submits the application. ↓ Application reaches dispatcher ↓ Dispatcher forwards the application To operator. ↓ Operator verifies the application and All the documents attached. ↓ If the application and all the document Are satisfactory. | Yes | Operator forwards the application To supervisor. ↓ Supervisor verifies the application and All the documents attached.→ A
|
B | ------Applicant has to login to the system with the credentials. ↓ Applicant then selects the type of application (Society Registration) to be made. ←
No→ operator forwards the application to the Applicant with objection reasons to supervisor. ↓ Supervisor forwards objection to Registrar ↓ B |
A ↓ If the application and all the Documents are satisfactory.→ | Yes | Supervisor forwards the application To Registrar. ↓ Registrar verifies and approves the Application. ↓ Online challan will be generated Applicant then submits the challan Fee . ↓ Registrar grants the Registration. ↓ Generated Registration Certificate and Send to the applicants account ↓ Stop
|
B | --------No→ Registrar returns the application to the applicant With objection reasons. ↓ Applicant removes the objection and uploads the Document again on the site and sends hard copies to The office.
→ Receipt by Dispatcher and forwards it to operator. ↓ Operator verifies the payment and forwards to Supervisor for grant. ↓ Supervisor verifies the payment and forward to Registrar.
|
सोसाइटी पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र
पंजीकरण हेतु प्रपत्र प्रस्तुत करने हेतु अधिकृत पदाधिकारी द्वारा भरा जाने वाला प्रार्थना-पत्र/ कम्प्यूटर डाटा शीट
क्र0 सं0 नाम पिता का नाम पता व्यवसाय
1
2
3
4
5
6
7
10. आवेदन कर्ता का नाम व पदनाम
11. सदस्यता का वर्ग - सामान्य/विंशिष्ट/आजीवन/संरक्षक/पदेन सदस्य
12. गणपूर्ति - नियमावली के अनुसार
13. खाते का (पदनाम)
संचालन 1.
2.
3.
14. सदस्यता की समाप्ति -मृत्यु, दिवालिया होने पर पागल होने पर, त्याग पत्र देने पर,शुल्क न देने पर , संस्था विरोधी कार्य करने पर।
15. कार्य समिति का कार्यकाल
16. संस्था का प्रकार- धर्मार्थ/वैज्ञानिक/साहित्यिक/ललित कला/शैक्षिक/उपयोगी जानकारी के प्रसार/राजनीतिक शिक्षा के प्रसार/क्लब/सांस्कृतिक/राजकीय/जलागम/सामान्य/ऐतिहासिक/ग्रामीण विकास/मंगल दल आदि
17. अगले चुनाव की तिथि
उपरोक्त विवरणानुसार सोसायटी के रजिस्ट्रीकरण कराने हेतु निम्न संलग्नक सहित प्रपत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं यह भी प्रमाणित किया जाता कि उपरोक्त तथ्य/सूचना मेरी जानकारी में सत्य व सही है।
दिनांक आवेदनकर्ता का हस्ताक्षर
नाम व पदनाम
संलग्नक-
1. स्मृति पत्र- दो प्रतियां
2. नियमावली- दो प्रतियां
3. स्वप्रमाणित/स्वघोषित अथवा नोटरी शपथपत्र- एक प्रति
4. शुल्क चालान द्वारा - नम्बर, दिनांक एवं धनराशि
6. प्रस्ताव की संलग्न प्रतिया की संख्या - दो प्रतियां
7. संस्था के पंजीकृत कार्यालय का पता, साक्ष्य तथा अनापŸिा प्रमाण पत्र
8. सदस्यों के पता साक्ष्य तथा फोटो ग्राफ, स्व हस्ताक्षरित किया गया
शपथ पत्र
समक्ष -उप निबन्धक, फम्र्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, 3/23, शास्त्री नगर, हरिद्वार रोड देहरादून।
1. यह कि मेरा नाम ........................................................ पुत्र श्री...............................................................पता -....................................................................... संस्था .................................................... का अध्यक्ष/सचिव हॅूं।
2. मेरी जानकारी में इस नाम की संस्था पूर्व में पंजीकृत नहीं है अगर पंजीकृत पायी जाती है तो मैं इस संस्था के नाम परिवर्तन की कार्यवाही करूंगा।
3. स्मृति पत्र तथा नियमावली में दिये गये विवरण एवं किये गये हस्ताक्षर सभी सही हैं।
4. स्मृति पत्र तथा नियमावली मूल रजिस्टर की ही सत्यप्रतिलिपि है।
5. स्मृति पत्र तथा नियमावली की सभी पदाधिकारियों/सदस्यों को जानकारी है।
6. समिति में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। .......................................
7. स्मृति पत्रतथा नियमावली में कोई भी तथ्य छुपाया नहीं गया है।
8. स्मृति पत्रतथा नियमावली में किये गये संशोधनों की सभी पदाधिकारियों/सदस्यों को जानकारी है।
9. संस्था के समस्त उद्देश्य सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 1 व 20 के अनुसार पूर्णरूप से चैरिटेबल एवं अव्यवसायिक होगें।
10. संस्था धारा 1 व 20 में वर्णित ............................................................ प्रयोजनार्थ पंजीकृत की जारही है।
11. संस्था द्वारा लाभ के उददेश्य से कार्य नहीं किया जायेगा। संस्था द्वारा स्मृति पत्र में वर्णित उददेश्यों के अनुसार साहित्यिक, वैज्ञानिक या धमार्थ कार्य किये जायेगें।
12. इस समिति को राज्य सरकार, केन्द्र सरकार व विदेश से कोर्स दान मिलना प्रस्तावित नही है यदि शासकीय से ऐसा कोई अनुदान संस्था को मिलता है तो उसकी सूचना उपनिबन्धक कार्यालय को दी जाएगी तथा उसका उल्लंघन आय-व्यय लेखों से किया जाएगा।
13. विदेश से प्राप्त होने वाले अनुदान/दान हेतु F.C.R.A में पंजीकरण कराया जाएगा।
शपथकर्ता
सत्यापन
इस शपथ पत्र की क्रम संख्या 1 से लेकर 11 तक मेरी जानकारी में सत्य एवं सही हैं। कोई भी बात छुपाई नहीं गयी है। ईश्वर मेरी मदद करे।
शपथकर्ता
नोट:- शपथ पत्र अध्यक्ष अथवा सचिव में से किसी एक के द्वारा दिया जाना चाहिये तथा स्वप्रमाणित/ स्वहस्ताक्षरित होना चाहिये।
स्मृति-पत्र
1. संस्था का नाम (हिन्दी में) -
2. संस्था का पूरा पता(हिन्दी में) -
3. संस्था का कार्यक्षेत्र - क्षेत्रीय/समस्त उत्तरांचल/भारत
4. संस्था का उद्देश्य - संस्था के सभी उद्देश्य चेरिटेबिल तथा अव्यवसायिक
है। संस्था केाई राजनैतिक ट्रेड यूनियन तथा संघ की गतिविधियां संचालित नहीं करेगी।
1 पूर्ति(Charitable)प्रयोजन के लिये कार्य करेगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
2 विज्ञान, साहित्य या ललित कलाओं की प्रोन्निति के लिये शिक्षण के लिये कार्य करेगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
3 उपयोगीजानकारी के प्रसार, राजनीतिक शिक्षा के प्रसार के लिये कार्य करेगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
4 सदस्यों के साधारण प्रयोग के लिए या जनता के लिए खुले पुस्तकालयों या वाचनालयों के प्रतिष्ठान या अनुरक्षण के लिए कार्य करेंगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
5 रंग चित्रांे और कला कृतियों के लोक संग्रहालयों और गैलरियों के लिये कार्य करेगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
6 नैसर्गिक (Natural)इतिहास के संकलन के लिये कार्य करेगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
7 यांत्रिक(Mechanical) तथा दार्शनिक (Philosophical) अविष्कारों, दस्तावेजों या अभिकल्पनाओं के लिये कार्य करेगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
8 संस्था खादी एवं ग्रामोद्योग, पंचायत उद्योग एवं ग्राम्य विकास के लिये कार्यकरेगी।
(क) .........................................................................................................................................
(ख) ........................................................................................................................................
(ग) ........................................................................................................................................
संस्था के उपरोक्त सभी उद्देश्य सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 1 व 20 के अनुसारपूर्ण रूप से चैरिटेबल एवं अव्यवसायिक होगें तथा यूनियन, ट्रेड यूनियन, राजनैतिक व संघीय गतिविधियां संचालित नहीं करेगी।
5. संस्था के प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम, पते, पद, तथा व्यवसाय जिनको संस्था के इस स्मृति-पत्र तथा नियमावली के अनुसार संस्था का कार्यभार सौंपा गया है।
क्र0 सं0 नाम पिता/पति का नाम पता पद व्यवसाय
1
2
3
4
5
6
7
6. हम निम्न हस्ताक्षरकर्ता घोषित करते है कि हमने इस स्मृति-पत्र तथा संलग्न नियमावली के अनुसार सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत एक समिति का गठन किया है।
दिनांक ......................... सत्य प्रतिलिपि (सभी पदाधिकारियों/सदस्यों के हस्ताक्षर, नाम सहित)
नोट:- प्रबन्धकारिणी में कम से कम 07 पदाधिकारियों/सदस्यों का होना आवश्यक है तथा प्रत्येक पृष्ठ पर सभी पदाधिकारियों/सदस्यों के हस्ताक्षर नाम, पद सहित होने आवश्यक है। सभी प्रपत्र मोटे/अच्छे कागज पर एक ओर टंकित होने चाहिए। यदि संस्था अवासीय समिति है तो यह उद्देश्य सम्मिलित किया जाए - “संस्था आवासीय समिति के अन्तर्गत आने वाले सभी निवासियों के कल्याणार्थ समान रूप से कार्य करेगी“।
नियमावली
1. संस्था का नाम (हिन्दी में) -
2. संस्था का पूरा पता (हिन्दी में) -
3. संस्था का कार्यक्षेत्र - क्षेत्रीय/समस्त उत्तरांचल/भारत
4. संस्था की सदस्यता तथा सदस्यों के वर्ग -
(क) आजीवन सदस्य - ............................................. ...................................................................................................................................................................................आजीवन सदस्य कहलायेगा।
(ख) विशिष्ट सदस्य- ............................................................................................................................................................................................................................................................. विशिष्ट सदस्य कहलायेगा।
(ग) सामान्य सदस्य-............................................................................................................................................................................................................................................................... सामान्य सदस्य कहलायेगा।
सदस्यता की समाप्ति:- निम्नलिखित दशाओं में सदस्यता समाप्त की जा सकती है।
(क) मृत्यु हो जाने पर ।
(ख) पागलपन हो जाने पर ।
(ग) न्यायालय द्वारा दण्डित होने पर।
(घ) दिवालिया होने पर।
(ड) सदस्यता शुल्क न देने पर।
(च) संस्था विरोधी कार्य करने पर।
5. संस्था के अंग:- (क) साधारण सभा (ख) प्रबन्धकारिणी समिति
(क) साधारण सभा:-
(अ) गठन:- सभी प्रकार के सदस्यों को मिलाकर साधारण सभा को गठन होगा।
(ब) बैठकें:- सामान्य बैठक वर्ष में .......... बार तथा विशेष बैठक आवश्यकता पडने पर ......................बार/कभी भी बुलाई जा सकती है।
(स) सूचना अवधिः-सामान्य बैठक हेतु .......... दिन पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा तथा बिशेष बैठक हेतु ............ दिन पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा।
(ग) गणपूर्ति:- बैठक हेतु .............. सदस्यों की गणपूर्तिं आवश्यक होगी।
(य) विशेष/वार्षिक अधिवेशन की तिथि:- विशेष/वार्षिक अधिवेशन की तिथि साधारण सभा की बैठक में ......... बहुमत से तय की जायेगी।
(र) साधारण सभा द्वारा प्रबन्धकारिणी समिति का चुनाव किया जायेगा। संस्था की नीतियों का निर्धारण करना तथा वार्षिक आय-व्यय का अनुमोदन करना।
प्रबन्धकारिणी समितिः-
(अ) गठन:-साधारण सभा द्वारा प्रबन्धकारिणी समिति का चुनाव किया जायेगा। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा ......... सदस्य होंगे।
(ब) बैठक:- सामान्य बैठक वर्ष में ............ बार तथा विशेष बैठक आवश्यकता पडने पर कभी भी बुलाई जा सकती है।
(स) सूचना अवधिः-सामान्य बैठक हेतु ............दिन पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा तथा बिशेष बैठक हेतु ............... दिन पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा।
(द) गणपूर्ति:-बैठक की गणपूर्ति हेतु ........... पदाधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक होगी।
(य) रिक्त स्थानों की पूर्ति:- ................ पदाधिकारियों के बहुमत से शेष अवधि के लिये साधारण सभा के सदस्यों में से रिक्त हुये स्थानो की पूर्ति कर सकेगी।
(र) प्रबन्धकारिणी समिति के कर्तव्य एवं अधिकार:- संस्था के सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना तथा वित्तीय व्यवस्था को देखना। संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु वार्षिक बजट बनाना तथा साधारण सभा में बजट पास करवाना, योजनायें तैयार करना, कार्यकर्ताओं की नियुक्ति व मुक्ति, दान-अनुदान स्वीकार करना।
(ल) कार्यकाल:- प्रबन्धकारिणी समिति का कार्यकाल ..............वर्ष होगा।
7. प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों के अधिकार व कर्तव्यः-
(क) अध्यक्ष/ः- प्रबन्धकारिणी समिति की बैठकों की अध्यक्षता करना, संस्था की चल/ अचल सम्पत्ति की देखभाल करना, संस्था के हितार्थ कार्य जो आम सभा से स्वीकृत हो करवाना आदि।
(ख) उपाध्यक्ष/.......................................................:- अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उसके सभी कार्य देखना।
(ग) सचिव/ः- कार्यकारिणी समिति की बैठकों की कार्यवाही लिखना, आगामी बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करवाना, वार्षिक बजट बनाना, संस्था के आय-व्यय सम्बन्धी समस्त प्रपत्र तैयार करवाना, चार्टड एकाउन्टेन्ट से आडिट करवाना, आडिट रिपोर्ट प्रबन्धकारिणी के समक्ष पेश करना, संस्था की ओर से पत्राचार करना, कार्यकारिणी द्वारा स्वीकृत नियमों के अधीन कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करना तथा संस्था के हितार्थ ऐसे समस्त कार्य करना जो संस्था के उद्देश्यों के विरूद्ध न हो।
(घ) कोषाध्यक्ष/....................................:- संस्था के कोष का रखरखाव तथा खाते का संचालन करना।
(ड़) सदस्य:- प्रबन्धकारिणी में ........... सदस्य होंगे जो कोरम की पूर्ति करेगें व पदाधिकारियों को संस्था के कार्यो में सहायोग करेगें।
8. संस्था के नियम/विनियमों में संाोघन की प्रक्रियाः-संस्था के विधान में परिर्वतन, करने हेतु प्रबन्धकारिणी समिति में विधान परिर्वतन का प्रस्ताव पारित करके तथा उसे साधारण सभा द्वारा अनुमोदित करवाकर सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम की धारा 4ए तथा नियम 5 के अनुसार संस्था के नियमों में परिवर्तन की कार्यवाही के प्रस्ताव की प्रति के साथ 30 दिन के अन्दर ही उन्हें पंजीकरण करने के अनुरोध के साथ निबन्धक कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया जायेगा। नियमों में परिवर्तन की स्थिति में संस्था की संशोधित नियमावली प्रस्तुत की जायेगी। कार्यालय द्वारा उक्त परिवर्तनों के पंजीकरण किये जाने की सूचना जारी किये जाने पर ही परिवर्तन मान्य होंगे।
9. संस्था का कोष (लेखा व्यवस्था):- संस्था को कोष किसी बैक अथवा डाकघर में रखा जायेगा।खाते से धन का आहरण अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/कोषाध्यक्ष/सचिव अथवा प्रबन्धकारिणी द्वारा नामित व्यक्तियों के संयुक्त हस्ताक्षरों से किया जा सकेगा।
10. प्रबन्धकारिणी समिति की वार्षिक सूची तथा संतुलन पत्र - प्रत्येक वर्ष प्रबन्धकारिणी समिति की सूची तथा आय-व्यय लेखे व संतुलन पत्र नियमानुसार उप निबन्धक कार्यालय में जमा किया जायेगा।
11. संस्था के आय-व्यय का लेखा परीक्षण/आडिट:-आय-व्यय का लेखा परीक्षण नियमानुसार किसी मान्यता प्राप्त चार्टड एकाउन्टैन्ट से करवाया जायेगा।
12. संस्था द्वारा अथवा संस्था के विरूद्ध सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम की धारा-6 के अनुसार अदालती कार्यवाही के संचालन का उत्तरदायित्व संस्था के ........................................ का होगा।
13. संस्था के अभिलेख:-
(क) सदस्यता रजिस्टर।
(ख) कार्यवाही रजिस्टर।
(ग) स्टाक रजिस्टर।
(घ) कैश बुक।
(ड) रसीद बुक।
(च) ऐजेण्डा रजिस्टर आदि।
14. संस्था के विघटन और विघटित सम्पति के निस्तारण की कार्यवाही सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम की धारा 13 व धारा 14 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत की जायेगी।
दिनांक ......................... (सचिव तथा कम से कम तीन अन्य पदाधिकारियेां के हस्ताक्षर)
प्रस्ताव की सत्यप्रतिलिपि
आज दिनांक .................................... को ............................................................................(स्थान), में अधोहस्ताक्षरित व्यक्तियों ने .................................................................................................................................(संस्था का नाम) नामक समिति के गठन का संकल्प (Resolve )निम्नलिखित उददेश्यों की पूर्ति हेतु कियागयाः-
1.................................................................................................................................................................
2................................................................................................................................................................
3................................................................................................................................................................
4...............................................................................................................................................................
5...............................................................................................................................................................
6...............................................................................................................................................................
7...............................................................................................................................................................
उक्त बैठक की अध्यक्षता श्री ................................................................................... द्वारा की गयी।
सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया कि उपरोक्त संस्था का सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860के अन्तर्गत, उप निबन्धक, फम्र्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, में पंजीकरण कराया जाये।
क्र0 सं0 नाम तथा पिता/पति का नाम पता हस्ताक्षर
1
2
3
4
5
6
7
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत नामित प्राधिकारी
.......................................................................................................(संस्था का नाम)
क्र0 सं0 नामित प्राधिकारी क्रम प्राधिकारी का पदनाम टिप्पणी
1 सहायक लोक सूचना अधिकारी
2 लोक सूचना अधिकारी
3 अपीलीय अधिकारी
दिनांक:
अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सदस्य
Time Line of Disposal of Application for Society Registration/Renewal/Amendment is 30 days.